हरदोई। बच्चों के मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास होना भी बहुत जरूरी है । पढ़ाई उनको बोझ ना लगे ऐसे ही उन्हें मनोरंजन भी मिलना चाहिए। आज इसी बात को सार्थक करते हुए जनपद के टोडरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में लायंस क्लब हरदोई एवं लायंस क्लब उदय की तरफ से बच्चों के लिए झूले लगाए गए। आज इन झूलों का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव ने की। जब की मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिमोहन सेठी मौजूद रहे। विद्यालय के शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद झूलों का उद्घाटन किया गया जहां पर बच्चों ने खूब झूला झूमकर इसकी शुरुआत की। बच्चों के चेहरे की खुशी बता रही थी कि वह इस उड़ान में शामिल होना चाहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर ने कहा कि – आज के समय में बच्चों को शिक्षा के साथ ही वो खुश रहे इसका भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में बच्चों से जुड़ी चीज हमें करनी चाहिए और हां खुशी मानसिक और शारीरिक रूप दोनों में हो सकती है इसके लिए कुछ ना कुछ प्रयास भी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लायंस क्लब के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा ब्लॉक आगे बढ़ रहा है और लायंस क्लब इसमें शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब की पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरिमोहन सेठी ने कहा कि शिक्षा पर अधिकार हर बच्चे का है और उसे पूर्ण रूप से मिलनी भी चाहिए। इसके लिए हमारा क्लब चलो गांव की ओर कैंपेन के तहत जिन स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है वहां तमाम सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहा है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर ने पिछले 1 वर्ष में शिक्षा में बेहद अहम बदलाव किए हैं जिसको देखते हुए हमने इस विद्यालय को शामिल किया है ।
इस मौके पर लायंस क्लब के रीजनल हेड अखिलेश गुप्ता जॉन हेड बलवीर सिंह निहाल श्रीवास्तव प्रेसिडेंट अभिजीत मिश्रा वाइस प्रेसिडेंट पियूष खन्ना ट्रेजर मनीष मिश्रा सेक्रेटरी गौरव गुप्ता एवं अन्य सदस्य अनुराग गुप्ता केशव गुप्ता प्रतीक सिंह मौजूद रहे। वहीं दूसरी और विद्यालय के शिक्षक अभिषेक अवस्थी अजय प्रताप सिंह एवं पंकज मौजूद रहे