सरकारी पुलिया तोड़ने का लगाया आरोप
जिला पंचायत ने 20 वर्ष पहले बनवाई थी
शाहाबाद हरदोई। क्षेत्र के ग्राम हिरौली कुतुबनगर मार्ग पर जिला पंचायत की बनवाई पुलिया को तोड़ देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के ग्राम हीरौली कुतुबनगर निवासी अवधेश सिंह,आजाद कुमार धर्मेंद्र सिंह,अवधेश कुमार,देवेंद्र,अतुल,अमरेंद्र आदि ने बताया 20 वर्ष पूर्व जिला पंचायत ने जल भराव से बचने के लिए पक्की पुलिया का निर्माण करवाया था।जिसे गांव फिरोजपुर खुर्द के नरवीर सिंह पुत्र रामसिंह और उसके पुत्र नीरज ने ट्रैक्टर की टक्कर मार कर तोड़ दिया और उसकी ईंटे भी गायब कर दीं।आरोपियों ने पुलिया में मिट्टी भर दी।जिससे रास्ते में जलभराव हो गया है।राहगीरों को निकलने में बहुत परेशानी होती है।ग्रामीणों ने कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।