शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर राजस्व और पुलिस से संबंधित 66 शिकायतें आई जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा तहसीलदार अजय कुमार और नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा भी मौजूद रहे।
समाधान दिवस संपन्न, 66 शिकायतों में पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया
