शाहाबाद हरदोई। गढ़िया गांव में रपटुये के पास बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक प्लाटिंग कारोबारी के प्लांट से समरसेबल और मशीन चोरी कर ली। इस चोरी में प्लाटिंग कारोबारी का तकरीबन ₹20000 का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिलेमानी के रहने वाले आसिफ खान पुत्र इदरीश खां गढ़िया में तायबा कॉलोनी के नाम पर प्लाटिंग कर रहे हैं। सुबह के वक्त उन्हें गढ़िया के एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनके प्लाट से समरसेबल और मशीन चोरी हो गई है। तत्काल आसिफ खान अपने प्लाट पर पहुंचे तो देखा समरसेबल और मशीन गायब थी। पाइप टूटे हुए पड़े हुए हैं। आसिफ खान ने तत्काल पीआरबी पुलिस को सूचना दी। आसिफ खान ने बताया लगभग बीस हजार रुपए नुकसान हुआ है। चोरी की बढ़ती हुई वारदातों से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। हालांकि कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के सिलसिले में कई चोरों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया है। बावजूद इसके बेखौफ चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही लगातार प्रतिदिन पेट्रोलिंग कर रहे हैं पुलिस की सेकंड मोबाइल भी लगातार रात्रि के वक्त गश्त पर रहती है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा वह स्वयं भी सभी वार्डरों तक गश्त करते हैं