शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 बुध बाजार में सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को 8:00 बजे से तहसील सभागार में संपन्न हुई। दोपहर 12:00 तक मतगणना संपन्न हो गई ।मतगणना के बाद अजहर मसूद को 501 मतों से विजयी घोषित किया गया। वार्ड नंबर 10 बुध बाजार में सभासद पद के उपचुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशी अजहर मसूद को 1262, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी तौसीफ खान को 761, सुलेमान खान को 39, मोहम्मद नबी को 112, नीरज को 45 और शबाना को चार मत प्राप्त हुए। विजय प्रत्याशी अजहर मसूद को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बुध बाजार वार्ड में निर्वाचित सभासद शोएब खां के इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। जिस पर चुनाव के बाद आज मतगणना संपन्न हुई।