हरदोई
हरदोई में स्वास्थ्य महकमें में मरीज को मिलने वाली सुविधाएं तो वेंटिलेटर पर है ही सुरक्षा को लेकर लगे सीसीटीवी कैमरे भी अपनी आखिरी सांसों को गिन रहे हैं।सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ज्यादातर बंद पड़े हुए हैं।यह हाल तब है जब हाल ही में हरदोई मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल से एक नवजात बच्चे के चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई थी। घटना के बाद भी अब तक मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त नहीं हो पाए हैं साथ ही गर्भवती महिलाओं वृद्ध, दिव्यांगों के लिए लगी लिफ्ट भी आए दिन खराब रहती है जिसका खामियाजा मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को उठाना पड़ता है। हरदोई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण जिलाधिकारी से लेकर प्रभारी मंत्री तक कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी हरदोई में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही है।
24 सीसीटीवी में भरोसे सुरक्षा के दावे
हरदोई मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए लगे लगभग 62 सीसीटीवी कैमरो में से महज 24 कैमरे ही संचालित होते नजर आ रहे हैं जबकि 38 कैमरे बंद पड़े हैं। यह कैमरे काफी लंबे समय से बंद पड़े हैं। हाल ही में मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी होने के मामले में जब सीसीटीवी कैमरो की जाँच की गई थी तब भी यही स्थिति सामने आई थी।जिम्मेदारों द्वारा अब तक हरदोई मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरो को दुरुस्त करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है। आए दिन मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी, साइकिल चोरी व मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है जिसके बाद भी अब तक सीसीटीवी कैमरो को दुरुस्त नहीं किया गया है। महिला अस्पताल के लिफ्ट भी इन दोनों खराब चल रही है ऐसे में गर्भवती महिलाओं वृद्ध महिलाओं दिव्यांग महिलाओं को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है।