हरदोई। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जनपद हरदोई में दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार सपा मुखिया अखिलेश यादव 20 अक्टूबर को शाजहाँपुर से शाम 5 बजे हरदोई पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को अखिलेश यादव 11 बजे समाजवादी पार्टी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है
2024 में लोकसभा का चुनाव होना है उससे पहले अखिलेश यादव का हरदोई दौरा काफी अहम माना जा रहा है।हरदोई की दो लोकसभा सीटों पर सपा की निगाह है। सपाइयों को उम्मीद है कि यदि पूरे जोरशोर से प्रत्याशी को लड़ाएंगे तो बात बन सकती है। वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव का यह दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा। अटकलें हैं कि अखिलेश यादव हरदोई में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण भी कर सकते हैं। हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा इस बात का खंडन किया गया है,बताया कि अखिलेश यादव का जो प्रस्तावित कार्यक्रम है वही कार्यक्रम होंगे इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है।
2 Comments