हरदोई के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय लोक जागरण अभियान में आये सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सपाइयों ने जमकर प्यार लुटाया, किसी ने उन्हें भारी भरकम माला पहनाई तो कई नेताओं ने उन्हें तरह तरह के स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
वहीं समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह यादव और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप सहित समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं ने सपा मुखिया को सिक्कों व चांदी के बिस्कुट से तौला।इसके लिए एक बड़ा सा तराजू बनवाया गया था उसमें सपा प्रमुख को बैठाकर तौला गया, हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बचते दिखे लेकिन नेताओं की जिद के आगे वह फिर तराजू के पाले पर बैठे नजर आए।वहीं अनिल सिंह वीरू ने अखिलेश यादव को स्मृति चिन्ह के रूप में हल दिया।वहीं सपा प्रमुख कई नेताओं के घर भी पहुंचे औऱ उनका कद बढाया।कुल मिलाकर दो दिन सपाई खेमे में पूरा जोश बरकरार रहा कई नेताओं ने लाखों रुपये की होर्डिंगे लगा डालीं।