हरदोई के पाली नगर पंचायत चेयरमैन व उनके तीन साथियों पर न्यायालय में चल रहे मुकदमें में सुलह-समझौता करने का दबाव बनाकर घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चेयरमैन व उनके दो नामजद साथी व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पाली कस्बा के मोहल्ला इमामचौक निवासी नाने रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि चेयरमैन रिजवान खाँ से उसका पुराना विवाद चल रहा है। जो न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप है कि बीते शनिवार को रात साढ़े 8 बजे चेयरमैन रिजवान खां इमामचौक निवासी मारूफ, मुन्ना व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घर आकर मुकदमे में सुलह-समझौता करने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बताया आस-पास मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चेयरमैन सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
चेयरमैन बोले मैं तो घर में था
वहीं चेयरमैन रिजवान खां ने बताया कि वह शनिवार की शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अपने आवास पर समर्थकों के साथ मौजूद थे। पुलिस ने उनका पक्ष जानना भी उचित नही समझा। बगैर जांच किये पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया है।