हरदोई के कछौना कस्बे के सन शाइन स्कूल में शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने क्राफ्ट व साइंस के बहुत अच्छे अच्छे मॉडल बनाए व बच्चों ने आये हुए अतिथियों को उन मॉडल के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया।मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन राधारमण शुक्ल पंकज ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।स्कूल प्रबंधक सुनील सोनी व प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
शिल्प में अंशिका कनौजिया ने लैपटॉप,अनुष्का वर्मा ने वाल हैंगिंग,आकृति वर्मा ने फ्लावर पॉट, नैना कश्यप ने वाटर डिस्पेंसर, समीक्षा ने हाउस, कृति पटेल ने टेबल लैंप,गर्व सोनी ने व्हील,उज्ज्वल ने राम मंदिर ,अमृता ने कैंडल स्टैंड ,रिया गुप्ता ने वाटर साईकल,रिद्धि शुक्ला ने स्कूल तथा साइंस में अपूर्व सोनी ने एयर पॉल्युशन ,शुभम वर्मा ने चंद्रयान,अवंतिका वर्मा ने विंड मिल तन्वी ने वोल्केनो, वंदिता सिंह ने सोलर पावर इर्रिगेशन, पारी अग्रवाल ने वाटर अलार्म, साक्षी गुप्ता ने माइक्रो स्कोप, रौनक सिंघल ने चंद्रयान, तनय ने स्टेट व कैपिटल बनाई।
लक्ष्य ने वाई-फाई , आराध्या ने टेलिस्कोप, असद ने वॉलकैनो, अर्पित ने एनर्जी प्रोडक्शन बाई वेस्ट, सोमेंद्र ने सोलर सिस्टम, रोहिणी ने वाटर प्यूरिफिकेशन, अनुराग ने स्मोक ऑब्ज़र्वर, अनय व आजम ने आटोमेटिक फायर एक्सटिंगुइसर, लारी ने वाटर अलार्म आदि बहुत से बच्चों ने अन्य कई मॉडल बनाये।