हरदोई।हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत सतौथा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत , व विशिष्ठ अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शुभारम्भ किया सांसद व विधायक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कृषि ,आंगनबाड़ी ,स्वास्थ्य विभाग ,के स्टालों का निरीक्षण किया गया ।
हरपालपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सतौथा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सांसद जय प्रकाश रावत ने कहा कि हर विभाग के कर्मचारी इस यात्रा के साथ हैं। पहले लोग जानकारी के अभाव में योजनाओं से वंचित रह जाते थे।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस यात्रा से शेष वंचितों को भी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव के समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री ने लखपति बनाए जाने का संकल्प लिया है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय पर योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना । उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई है। पी एम किसान योजना देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया गया, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया गया,वही आयुष्मान कार्ड देकर गरीबों का निशुल्क उपचार हो रहा है। विधायक ने कहा कि महिला, किसान, नौजवान से सशक्तिकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा । किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा । उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा की पात्र व्यक्तियों को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करें । और यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंजना त्रिपाठी ,विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,प्रधान प्रतिनिधि राहुल त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष पति मिथिलेश सिंह भूरा , ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप,जिला पंचायत सदस्य पति राणा प्रताप सिंह हिमालय, मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,मंडल महामंत्री राजू तिवारी,भाजपा नेता अभिराम सिंह,आनंद सिंह पलिया,संजय पाठक सहित कई ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।