शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के स्टेशन रोड पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर एक सिपाही घायल हो गया। घायल सिपाही प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली के स्टेशन रोड पर गाड़ी के निकट ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से सिपाही घायल हो गया। थाना मझिला में तैनात सिपाही राज प्रकाश यादव रविवार की शाम को बाइक से मझिला जा रहा था । जैसे ही वह स्टेशन रोड पर गढ़ी के निकट पहुंचा । उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल अवस्था में सिपाही को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत हरदोई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।