हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर कटरा हाईवे पर जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को हाइड्रा की मदद से पेड़ से अलग करते हुए उसमें फंसे लोगों को निकाला। हादसे की सूचना पर एसपी,एएसपी सीओ भी मौके पर पहुंचे। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।
भीषण सड़क हादसा सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास हुआ। यहां सोमवार रात करीब दस बजे एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई। जाइलो की पेड से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पचदेवरा थाने के बालापुर गौटिया निवासी 50 वर्षीय राजाराम जाटव, 55 वर्षीय होशियार, होशियार का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश, मुकेश का 4 वर्षीय पुत्र बल्लू और 28 वर्षीय मनोज जाइलो कार से साण्डी थाने के नयागांव अपनी रिश्तेदारी की दावत में जा रहे थे। गाड़ी मुकेश चला रहा था। सवायजपुर कोतवाली के खम्हरिया पुल के पास बेकाबू हुई कार पेड़ में जा घुसी।भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन के सहारे वाहन पेड़ को से अलग कराया। घायलों को सीएचसी सवायजपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
इस भीषण सड़क हादसे की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज के समुचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए