पाली। सड़क हादसे में घायल हुई महिला की चौथे दिन इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। महिला चार दिन पहले पति के साथ उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला फ्री गैस सिलेंडर व चूल्हा लेने पाली आई थी। तभी वैरियल चौराहे के पास बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सांडी थाने के सिमरा गावं निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी ससुरल लोनार थाने के रायपुर गुलरिया गावं में है। बीते बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे पत्नी उमा देवी उर्फ बिटौली (59) के साथ उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला फ्री गैस चूल्हा व सिलेंडर लेने शाहाबाद मार्ग पर पाली कस्बा के वैरियल चौराहे के पास स्थित एचपी गैस एजेंसी आए थे। बताया पत्नी उमा देवी एजेंसी के सामने सड़क किनारे खड़ी थी, तभी दरियापुर बलभद्र निवासी आत्माराम ने बाइक से उसे टक्कर मार दी थी। जिसमें वह घायल हो गई थी। जिन्हें इलाज के लिए पाली पीएचसी ले गए थे। जहां से उसे हरदोई फिर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया शुक्रवार की शाम को उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर बाइक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।