हरदोई
हरदोई में लगातार शराबियों की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होती आ रही है।कभी शराब के नशे में धूत शराबी लोगों के साथ मारपीट करता हुआ नजर आता है तो कभी नशे में धूत होकर अजीबोगरीब हरकत करता हुआ नजर आता है। शराब का नशा ऐसा है की क्या आम और क्या खास हर कोई इसको पीने के बाद मदहोश हो जाता है और इस मदहोशी में वह सारी मर्यादाओं को तार-तार कर देता है। सोशल मीडिया पर आए दिन शराबियों के वीडियो वायरल होते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी जमकर उत्पाद मचाता हुआ नजर आ रहा है। शराबी द्वारा राहगीरों पर चप्पल से हमला किया जा रहा है। नशे में धूत शराबी लगातार लोगों को चप्पल से पीटता हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक नशेड़ी अधेड़ उम्र के व्यक्ति को चप्पलों से पीट रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग शराब को लेकर कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
महिलाओं का निकलना हुआ दूभर
मामला पाली थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां एक शराबी युवक नशे में इतना धूत है कि उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। शराबी युवक नशे में लोगों के साथ अभद्रता करता हुआ व मारपीट करता हुआ नज़र आ रहा है। शराबी युवक द्वारा चप्पल से एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी गई जिसका वीडियो वहाँ खड़े किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शराबी अधेड़ की चप्पलों से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अधेड़ को पीटता देख एक व्यक्ति बीच बचाव करने के लिए पहुंचता है तो वह भी शराबी के हमले का शिकार हो जाता है।काफी देर तक सड़क पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहता है। पाली कस्बे के लोगों ने बताया कि यहां पर अक्सर शराब के नशे में लोग हुड़दंग व आतंक मचाते रहते हैं। आए दिन शराबियों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट की जाती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि कस्बे के बाहर शराब के ठेके किए जाएं जिससे कि कस्बा इन शराबियों के आतंक से मुक्त हो सके।पाली कस्बे के लोगों ने कहा कि शराब के नशे में धूत युवक महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हैं जिसके चलते कस्बे में महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है।लोगों ने बताया कि पाली कस्बे के मुख्य मार्ग पर डाकघर के पास ही देसी शराब का ठेका है जहां आए दिन शराबियों का जमघट लगा रहता है और नशे में धूत होकर शराबी जमकर उत्पाद मचाते हैं। मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग पर कई विद्यालय भी संचालित होते हैं जहां छात्राएं पढ़ने के लिए जाती हैं शराबियों के आतंकवादी से छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।नशे में शराबी छात्रों पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं हालांकि इन सब बातों से जिम्मेदार अनजान है।