हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में बदहाल सड़कों का निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। हरदोई हाईवे से महुआ टोला मार्ग पर निर्माण का कार्य चल रहा है। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को आवश्यक को दिशा निर्देश दिए। सुबह नगर भ्रमण पर निकले आसिफ खान बब्बू वार्ड वासियों से मुलाकात करने के बाद हरदोई हाईवे से महुआ टोला तक बनने वाले मार्ग देखने पहुंचे। यहां पर हाट मिक्स बन रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मानक और गुणवत्ता को भी बारीकी से परखा। उन्होंने बजरी में पर्याप्त मात्रा में कोलतार देखा और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए सड़क निर्माण में मानक का विशेष ध्यान रखा जाए और गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता मान्य नहीं होगा। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा अगर गुणवत्ता के साथ थोड़ा सा भी समझौता करने की कोशिश की गई तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। कार्रवाई अवश्य की जाएगी। निर्माण कार्य के समय मौके पर मौजूद ठेकेदार ने गुणवत्तापूर्ण मानक सहित सड़क निर्माण करने का आश्वसन दिया है। सड़क निर्माण निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आसिफ खान बब्बू ने बताया नगर के समस्त मुख्य मार्गो पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर को खूबसूरत बनाने के लिए सड़कें पूरी तरह से देखने योग्य होंगी। उन्होंने बताया अल्लाहपुर तिराहा से बड़ी बाजार, बड़ी बाजार से चौक कटरा होते हुए महुआ टोला चुंगी तक ,घंटाघर मार्ग, सिनेमा मार्ग, स्टेट बैंक से ब्लाक चौराहा तक, घंटाघर से बासित नगर चौराहे तक यानि समस्त मार्गो का जल्द ही निर्माण होगा।