हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर हाईवे पर हरियाली बाजार के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में 112 नंबर पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहजहांपुर जनपद के मोहल्ला रेती निवासी कुलदीप गुप्ता 40 वर्ष पुत्र रामनरेश गुप्ता फेवीक्विक कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत था। शनिवार की शाम को हरदोई से कार्य करके बाइक द्वारा शाहजहांपुर जा रहा था। कुलदीप गुप्ता जैसे ही हरियाली बाजार के निकट पहुंचा पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुलदीप की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप के 9 वर्ष की बेटी खुशी है। बताया जाता है 28 नवंबर को कुलदीप की शादी की सालगिरह और बेटी का जन्मदिन भी मनाया जाता है। कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।