हरदोई। उमरिया लखमापुर स्थित परिषद विद्यालय के दो शिक्षकों की सोमवार को मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कई विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन किया गया।
पाली कस्बे के बाजार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक करुणाकांत मिश्रा ने कहा कि उमरिया लखमापुर के प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों का हरदोई जाते समय बावन-जगदीशपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। दोनों शिक्षकों के निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णीय छति हुई है। शिक्षक परिवार के उपरोक्त दोनों सदस्यों की आत्मा की शांति की वह कामना करते हैं और ईश्वर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दुख सहन करने की क्षमता दे। इस दौरान प्राइमरी पाठशाला बाजार के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला, शिक्षक जनार्दन मिश्रा, बृजराज प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।