शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम भदासी में सड़क और खेत के बीच बनी खाई में बह रहे पानी में एक नवजात का शव तैरता मिला। गांव के चौकीदार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदासी निवासी राजेंद्र कोतवाली में गांव का चौकीदार है। रविवार को सुबह वह टहलने और शौच के लिए जा रहा था वह नरहाई मोड़ पर पहुंचा तो प्रभुदयाल के खेत और सड़क के बीच बनी गई।कोतवाली पुलिस को नवजात के शव पड़े होने की लिखित सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है शव 15 से 20 घंटे पूर्व जन्मे नवजात है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।लोग शव के बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं।लोगों का अनुमान है किसी बिन ब्याही मां या फिर विधवा लोकराज के भय से यह हरकत की।