हरदोई। मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने संडीला कस्बे में बन रहे एनएच 731 पर अंडरपास के स्थान पर सिंगल पिलर एलिवेटेड फ़्लाइओवर बनवाने की मांग लोकसभा में रखी है। सांसद अशोक रावत ने सिंगर पिलर एलिवेटेड फ़्लाइओवर को बनवाने की मांग करते हुए संडीला कस्बे के व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। अशोक रावत ने कहा कि संडीला कस्बा घनी आबादी में बसा हुआ है लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर यदि अंडरपास फ़्लाइओवर बनता है तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाईओवर बन जाने से व्यापारियों को आवागमन के साथ पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। सांसद ने सदन को बताया कि उन्होंने व्यापारियों की समस्या को दिशा की बैठक में भी उठाया था साथ ही सड़क व परिवहन मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है।लोकसभा सांसद ने सदन में जिम्मेदारों से समस्या के निस्तारण की मांग की है।