हरदोई। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा परीनिर्माण दिवस पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा सर्व धर्म व जाति के विकास की बात की। देश का संविधान को निर्माण कर अपने समाज का उत्थान किया व देश को नई दिशा दिखाई।जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा बाबा साहब ने समाज में महिलाओं को सम्मान और हम दिलाया बाबा साहब के बलिदान अद्भुत है देश हमेशा बाबा साहब के बलिदान को याद रखेगा। शहर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग के कारन वर्मा ने कहा कि बाबा साहब देश के प्रथम कानून मंत्री के साथ देश में कानून वा संविधान का राज स्थापित करने में उनका योगदान अतुलनीय है देश को नई दिशा बाबा साहब के रास्ते पर चलकर देश ने प्राप्त की। उपाध्यक्ष साधू सिंह ने कहा कि बाबा साहब का योगदान देश व जनहित में रहा है देश में लिए बाबा साहब का योगदान की तुलना नहीं की जा सकती। मुख्य रूप में रामबली वर्मा,अम्लेंद्र त्रिपाठी , कुसमा देवी, रामरनी आदि साथी व पदाधिकारी रहे।