हरदोई। संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आहूत कार्यक्रम में सबसे पहले अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने डॉ0 आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यपर्ण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि देते हुए नमन किया।
इसके उपरान्त अतिरिक्त मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, प्रशासनिक अधिकारी श्री बाजपेई, नाजिर रईस अहमद खान सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी डॉ0 आम्बेडकर को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी संविधान का पालन करते हुए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और डॉ0 भीमराव जी के समाज सेवा आर्दशों का पालन करते हुए कार्यालय में आने वाले गरीब एवं पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निस्तारण करने एवं न्याय दिलाने में हर सम्भव मदद करें।