Graminsaharalive

Top News

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी ने कोलोसियम 2023 का किया उद्घाटन

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी ने कोलोसियम 2023 का किया उद्घाटन

लखनऊ। पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह के नेतृत्व में  6वीं इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक चौंपियनशिप कोलोसियम 2023 का शुभारम्भ गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में किया गया। चौंपियनशिप का उदघाटन  उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (आईपीएस), संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और सूर्यपाल गंगवार (आईएएस), जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा, कान्ति सिंह (पूर्व एमएलसी), निदेशक नेहा सिंह, उप निदेशक मीना टांगड़ी, प्रधानाचार्या  भारती गोसाईं, अनीता चौधरी, मीना तिवारी, सुनंदा माथुर, ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. रितु सिंह, वी.के. शर्मा (सी आई), योगेश कुमार गुप्ता (परीक्षा नियंत्रक), शिक्षकों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी दोनों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें संबोधित करते हुए आत्मविश्वास, टीम वर्क और सामाजिक संज्ञानात्मक विकास को बढ़ाने पर जोर दिया । उद्घाटन समारोह के बाद तीन दिन तक जलती रहने वाली मशाल को प्रज्वलित किया गया द्य कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों के अपने ध्वजवाहकों और स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट से हुई। बैक पाइप बैंड ने मधुर धुन बजाई जिससे प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ गया।  इस आयोजन में प्रदेश के 49 विद्यालय और 1500 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं । पुरस्कार वितरण मुद्रिका पाठक (उप निदेशक खेल, खेल निदेशालय, लखनऊ) द्वारा  किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  टी पी हवेलिया, आत्या पात्या फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव युजिन पाल एवं राजन सिंह उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!