हरदोई। नवीन गल्ला मंडी में उद्योग व्यापार मंडल की आम सभा की बैठक में सर्व सम्मत से संदीप कैलाश गुप्ता को श्री गोपाल गौशाला समिति का अध्यक्ष एवं सुशील गुप्ता मिन्ना प्रधान को संमानी वैश्य धर्मशाला का अध्यक्ष बनाया गया। आम सभा की बैठक में गौशाला अध्यक्ष श्री महेश चंद्र गुप्ता जी ने अपनी बीमारी के कारण कार्य करने में अस्मर्थता व्यक्त करते हुए व्यापार मंडल को इस्तीफा सौंप दिया था उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री श्यामा कुमार गुप्ता टीटू ने इस्तीफा स्वीकार कर उनके कार्यकाल की सराहना की उनके लिए सभी व्यापारियों ने खड़े होकर ताली बजाकर सम्मान व्यक्त किया।
व्यापारी राजीव गुप्ता मोहलिया ने गौशाला के लिए संदीप कैलाश गुप्ता का नाम पेश किया और सर्व सम्मत से अध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार संमानी वैश्य धर्मशाला के अध्यक्ष श्री राधा कृष्ण गुप्ता जी के निधन से पद रिक्त चल रहा था उस पर मनोज गुप्ता रोहापार् ने सुशील मिन्ना प्रधान का नाम पेश किया जिसको सभी ने सर्व सम्मत से अध्यक्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता टीटू, महामन्त्री द्वय संजय गुप्ता अहिरौरी एवं हरि श्याम गुप्ता पीलू वरिष्ठ उपाध्यछ कौशिक गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यछ रविंद्र गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री रजनीश गुप्ता कनिष्ठ मंत्री हिमांशु गुप्ता गोलू कोषाध्यछ सूरज गुप्ता सहित वरिष्ठ व्यापारी मन्नी लाल शाह, कैलाश नारायण गुप्ता, भजन लाल संमानी, राजेंद्र गुप्ता तुर्तिपुर, महेश गुप्ता,अनिल गुप्ता बालामऊ, दिलीप गुप्ता गुड्डू लकी, मनोज रोहापार्, उत्तम गुप्ता,बब्लू गुप्ता बाबन्, दयाराम गुप्ता, राम लडेटे गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, अशोक पाल, अनिल पांडेय लल्लन, आदित्य गुप्ता, राकेश शुक्ला, जगदीश गुप्ता खली वाले आदि सेकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे ।
1 Comment