हरदोई।जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सैयद पुरवा मजरा इकनौरा निवासी गयालाल का लगभग 26 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बुधवार की शाम लगभग 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता न चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैयद पुरवा मजरा इकनौरा गांव निवासी गयालाल का लगभग 26 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बुधवार की शाम घर से सड़क की तरफ घूमने गया था उसके बाद वह वापस घर नही आया।पवन कुमार के अचानक लापता होने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका।आखिरकार परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी है।