हरदोई।जिले के थाना व कस्बा सांडी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर घर मे कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर मार कर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार सांडी कस्बे के नई बस्ती मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय आरती पत्नी दुर्गेश का शव शुक्रवार की सुबह घर के अंदर कमरे में लटका हुआ मिलने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया।उधर घटना की जानकारी जैसे ही मायके पक्ष वालों को दी गई। हरदोई के मोहल्ला राधा नगर निवासी आरती के पिता ने ससुरालीजनो पर पुत्री को मारपीट कर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।देर शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल ने बताया कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बिधिक कार्यवाही की जाएगी।