हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में देर शाम एक विवाहिता का घर के अंदर पंखे से लटका हुआ शव पाया गया। कमरे के दरवाजे खुले पाए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। विवाहिता का पति फरार है। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा गोटिया निवासी अनीता उर्फ गीता उम्र 30 वर्ष का विवाह तीन माह पहले नदीम निवासी काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 4 कमरा नंबर 46 के साथ हुआ था। दोनों काशीराम कॉलोनी में ही रहे रहे थे। शाम तकरीबन 6:20 पर अनीता का शव सीलिंग फैन से लटकता हुआ पाया गया। पड़ोस की महिला जब पानी भरने के लिए गई तो उसने अनीता के कमरे का दरवाजा खुला पाया और अनीता सीलिंग फैन से दुपट्टे के माध्यम से लटकी हुई थी। महिला देखकर दंग रह गई। उसने तत्काल कॉलोनी वासियों को बताया। वहां पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। विवाहिता के मायके के लोग भी आ चुके हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक कोई तकरीर नहीं दी गई।