Graminsaharalive

Top News

संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों के पेड से लटकते मिले शव, घटना से इलाके में मचा हडकम्प, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों के पेड से लटकते मिले शव, घटना से इलाके में मचा हडकम्प, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया सौतेरा में बुधवार की दोपहर गांव के बाहर दो किशोरियों के शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते मिले। दोनों ने अपने दुपट्टे की सहायता से बने फंदे से एक ही पेड़ में अलग-अलग लटकते पाई गईं। सूचना पर एएसपी व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के मढ़िया सौतेरा गांव निवासी संतोष कुमार के दो पुत्र व दो पुत्री है। सबसे बड़ी पुत्री 16 वर्षीया राधा है। उसने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है। वहीं उसके पड़ोस में रहने वाला राजू राजमिस्त्री का काम करता है। उसके परिवार में दो बेटे व दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 16 वर्षीय ममता है। ममता और राधा आपस में सहेली हैं।

शौच की बात कहकर घर से निकली थीं

परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर दो बजे ममता और राधा शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से बाहर खेतों की तरफ गईं। करीब आधा घंटा बाद गांव निवासी राधेश्याम के बाग में नीम के पेड़ पर दुपट्टे से अलग-अलग बने फांसी के फंदे पर दोनों के शव लटकते नजर आए। बाग के पास से निकले ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। कुछ ही देर में वहां सैकड़ों ग्रामवासी एकत्र हो गए। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

 सूचना पर थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एएसपी नृपेन्द्र कुमार व सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी घटनास्थल पर गए। एएसपी ने बताया कि दोनों किशोरियों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। अभी परिजनों ने कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है।

पुलिस मोबाइल तलाश रही

पुलिस दोनों किशोरियों के मोबाइल तलाश रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन बेवजह दोनों किशोरियों द्वारा आत्महत्या करने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों के मोबाइल मिलने पर कुछ राज बाहर आ सकते हैं।घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!