Graminsaharalive

Top News

 संडीला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण, मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया

 संडीला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को चोरी के आभूषण, मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया

हरदोई की सण्डीला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में दो सगे भाई हैं।इन चोरों ने 2 चोरी की घटनाएं सण्डीला में और दो चोरी कछौना के ग्राम कलौली में की थी।

जानकारी के अनुसार रविवार 1 बजे संडीला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सचिन निवासी ग्राम मुरारनगर थाना संडीला , विवेक, सुमित निवासीगण ग्राम बुद्धा खेडा थाना संडीला को चोरी की एक मोटरसाइकिल, 12 जोडी पायल, 8 जोडी बिछुए, दो अंगूठी, एक जोडी झुमकी, एक बेसर, एक  मांग टीका, 36,500/- रुपये और एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 9 फरवरी की रात संडीला के मोहल्ला अशरफ टोला में घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल को चोरी की।11 अप्रैल को अभियुक्तों द्वारा थाना संडीला के ग्राम मुरारनगर में घर से आभूषण व नगदी चोरी की। वहीं 26 मार्च की रात में थाना कछौना के ग्राम कलौली में 2 घरों में चोरी की गयी थी

सुधांशु मिश्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!