शाहाबाद हरदोई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा अपने विराट स्वरूप में प्रकट हुए थे। तब से हर वर्ष इसी दिन उनकी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन मशीनरी और औजारों से काम करने वाले लोग मशीनों और औजारों की पूजा कर अपने लिए धन ऐश्वर्य और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। नगर के प्रसिद्ध संकटा देवी प्रांगण में बने विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हवन कर विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की। खेड़ा बीबीजई के विनय शर्मा द्वारा कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।मिथलेश शर्मा, डा मनीष शर्मा,दिनेश शर्मा, डा अशोक विश्वकर्मा,विनोद शर्मा,लल्ला शर्मा,रामबाबू शर्मा सहित सैकड़ों विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे।इसके अलावा विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अल्लाहपुर और उधरनपुर में अमरनाथ विश्वकर्मा, हरिमुरारी ,जगदीश,डालचंद आकाश विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा आदि ने विश्वकर्मा जयंती पर हवन और कन्या पूजन कर प्रसाद का वितरण किया।