शाहाबाद हरदोई।ब्लाक शाहाबाद के ग्राम सिंगुलापुर में छह दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन रविवार से यज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है। महायज्ञ की विशाल कलश यात्रा रविवार को गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई यज्ञ शाला स्थल तक जाएगी। यज्ञ समिति के अध्यक्ष शंभू रतन मिश्रा ने बताया श्री श्री 1008 श्री उदयनारायण आचार्य त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के मार्ग दर्शन में सिंगुला पुर गांव में छह दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन रविवार से किया जा रहा है, जिसका समापन 21 फरवरी को यज्ञ पूर्ण आहुति के साथ महा भंडारा आयोजित कर किया जाएगा। महा मृत्युंजय मठ महाकाल उज्जैन के महंत श्री स्वामी प्रणवपुरी जी महाराज द्वारा भक्तों को प्रवचन सुनाए जायेंगे। कार्यक्रम में सहयोगी प्रवंचनकर्ता के रूप में बृंदावन धाम से खुशीराम जी महाराज और काशी से श्री रघुवंश शास्त्री जी महाराज पधार रहे हैं। यज्ञ का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।सत्संग प्रवचन प्रथम सत्र में दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक और द्वितीय सत्र में सायं सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक प्रभु वचनों की अविरल धारा प्रवाहित की जाएगी। महायज्ञ के आयोजन कर्ताओं ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रवचन और यज्ञ में भाग लेने की अपील की है।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा कल, ग्राम सिंगुलापुर में शुरू होगा छह दिवसीय आयोजन
