हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे में श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल के अष्टम दिवस मां महागौरी के आठवें स्वरूप का पूजन अर्चन व हवन आचार्य पवन मिश्रा द्वारा कराया गया। महामाई मां दुर्गा जी की आरती व मां ज्वाला जी की आरती श्री सुरेश चंद्र मिश्रा संरक्षक समिति, आशीष मिश्रा व भगवा सुंदरकांड परिवार शाहजहांपुर के सदस्यों द्वारा की गई। आरती और प्रसाद वितरण के बाद श्री भगवा सुंदरकांड परिवार शाहजहांपुर के 151 सदस्यों द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ किया गया। भगवा परिवार के समस्त सदस्यों का समिति के संरक्षक संजय मिश्रा व समिति के महामंत्री बसंत गुप्ता द्वारा पटका अंग वस्त्र पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम के नवम दिवस कन्या पूजन व मां अन्नपूर्णा माता का भंडारा देर शाम तक चलता रहा । सांयकाल बेला में महिषासुर वध व श्री नवदुर्गा पूजन समिति के आयोजन मंडल के सदस्य स्वर्गीय सिंधुल मिश्रा की श्रद्धांजलि समारोह ,माता रानी की विदाई का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, संजय गुप्ता, सत्यम गुप्ता, रचित गुप्ता ,राजीव बाजपेयी, रमाकांत मौर्य, रत्नेश मिश्रा,वैभव मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।