Graminsaharalive

Top News

श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित लाईट एवं साउण्ड शो

श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित लाईट एवं साउण्ड शो

लखनऊ। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी की प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर एवं गुरूद्वारा नाका हिण्डोला के 125 वर्ष पूर्ण होने पर समर्पित कार्यक्रमो पर हुई। जिसमें मुख्य रूप से साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित लाईट एवं साउण्ड शो की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए हुई। सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा अध्यक्ष लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं अध्यक्ष गुरूद्वारा नाका हिण्डोला ने अवगत कराया कि श्री गुरु नानक देव जी ने अज्ञानता के अन्धेरे को मिटाते हुए अध्यामिक ज्ञान की रोशनी को सम्पूर्ण जगत में अवतरित किया। जिसे पंजाब के कलाकारो द्वारा लाईट एवं साउण्ड शो के माध्यम से इनकी जीवनी को उजागर किया गया। सरदार हरपाल सिंह जग्गी, महामंत्री लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि श्री गुरु नानक देव जी का जन्म सन् ई० मे तलवंडी में हुआ, जो वर्तमान समय पाकिस्तान में है, एवं ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। श्री गुरू नानक देव जी पूर्न जागरण के 15वी शताब्दी में पूंज के रूप में जाने जाते है। जहाँ पर जात-पात, कर्मदृकाण्डो से समाज को दूर किया । और स्त्रीयों को समाज में सम्मानित स्थान एवं पुरूष के समान दर्जा दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उनके द्वारा कहा गया – सो क्यो मंदा आखिये, जित जन्मे राजान। वो स्त्री कैसे बुरी हो सकती है, जिसने अवतारो, महापुरूषो एवं राजाओ को जन्म दिया। इससे पूर्व स्त्रीयों को हीन दृष्टि से देखा जाता था। 1469 1999 गुरु नानक देव जी के जन्म का दृष्टान्त इस लाईट एवं साउण्ड शो में दिखाया गया है। ये लाईट एवं साउण्ड पंजाब के कलाकारों द्वारा सुखनवर रंग मंच के माध्यम सें गुरु नानक देव जी, बीबी नानकी, महेता कालू को एनीमेशन द्वारा दिखाया जायेगा। बाकि कलाकारो को कार्यक्रम में सजीव चित्रण द्वारा दिखाया जायेगा। ये कार्यक्रम एस०जी०पी०सी० द्वारा प्रमाणित है। ये शो लगभग 01रू40 मिनट का रहेगा। सरदार सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि दिनांक- 27.11.2023 को गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में भव्य रूप से डी०ए०वी० कालेज, लखनऊ के प्रांगण में मनाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप भाई जसवीर सिंह खालसा, भाई सुरजीत सिंह दिल्ली वाले, गुरूद्वारा नाका हिण्डोला के हजूरी रागी जत्था राजिन्द्र सिंह संगत को गुरवाणी से निहाल करेंगें। तथा गुरूद्वारा नाका हिण्डोला, लखनऊ के हेड ग्रन्थी सुखदेव सिंह ने कथा के द्वारा संगत को नानक देव जी के जीवन के बारे मे अवगत करायेगे। ये कार्यक्रम दिनांक-26.11.2023 और 27.11.2023 दो दिवसीय रहेगा। दिनांक – 26.11.2023 को सायः- 07.00 बजे से सायः- 10.00 तथा दिनांक- 27.11.2023 को प्रातः – 07.00 बजे से सायः- 10.00 बजे तक रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!