हरदोई।अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान की पूजा आरती की तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के साथ अयोध्या से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा सम्पूर्ण भारतवासियों के लिए आज का दिन गौरव पूर्ण है और सभी देशवासी श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज के पावन पर्व श्रीराम का स्मरण करें और भगवान के राम के आर्दशों पर चलने का प्रण लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त उपस्थित जनसमूह में मिष्ठान वितरण किया गया।