हरदोई। जनपद के राजनैतिक पुरोधा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक रहे बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर मे स्थापित बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बाबूजी से जुड़े संस्मरण साझा किए। इसी क्रम मे क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु मोर्चा भाजपा पीके वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बाबूजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व् विधायक रहते हुए बाबूजी ने जनपद हरदोई मे विकास कार्यों को एक नवीन गति प्रदान की थी। बाबूजी के आदर्श विचार व् शुचितापूर्ण जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष हरदोई राइस मिल एसोसिएशन राकेश अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला, अविनाश गुप्ता अब्बी बाबू, सुशील अवस्थी छोटे महाराज, जिला पंचायत सदस्यगण, भाजपा पदाधिकारी व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।