हरदोई- थानाक्षेत्र के ग्राम शुक्लापुर भगत निवासी टीकाराम का शव सोमवार को गांव के पश्चिम स्थित दुब खरिया तालाब में तैरता हुआ मिला।आनन फानन में पूरे गांव में खबर फैल गयी।बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे टीकाराम शौंच के लिए तालाब पर गया था अचानक पानी लेते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे उसकी गहरे तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई।काफी समय बीत जाने पर परिवार के सदस्य उसे तलाशने निकले तो वृद्ध का शव तालाब मे तैरता मिला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। मृतक अपने पीछे छह पुत्र राजेन्द्र, प्रेमलाल, बबलू, मंजेश, दृगपाल,लखमीर व तीन पुत्रियां छोड़ गया। पिता की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।