लखनऊ। पूर्व सांसद सुरेन्द्र पाल पाठक के सुपुत्र एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा हरदोई प्रत्याशी रहे शोभित पाठक एवं जनपद गोरखपुर से अजवर अहमद, संतोष कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि शोभित पाठक पिछला विधानसभा चुनाव हरदोई सदर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़े थे।