हरदोई। स्वतंत्रता दिवस पर जुर्माने की रकम जमा न कर पाने के चलते जेल में बंद रहने वाले कैदियों को भी समय पर रिहाई मिल सकेगी। हरदोई के समाजसेवी अधिवक्ता राजवर्धन सिंह राजू ने यह बीड़ा उठाया है। वह पिछले कई वर्षों से ऐसे बंदियों को मुक्त करवाने के लिए निरंतर प्रयास करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को अपने प्रतिनिधि आमिर मंसूरी को जिला कारागार भेजा। उन्होंने बताया कि धन के अभाव में किसी की स्वतंत्रता पर बंदिश नहीं लगने दूंगा।
आमिर मंसूरी ने बताया कि शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू के निर्देश पर उन्होंने कारागार अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से कारागार अधीक्षक से आर्थिक दंड जमा न करने पाने के अभाव में जिला कारागार के बंदियों की सूची मांगी गई है। वह बंदी जो अपना आर्थिक दण्ड जमा न करने के कारण सजा काट रहे है उनकी धनराशि शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्था वहन करेगी। संस्था जुर्माने की रकम जमा करके उन बंदियों को रिहा करवाने का प्रयास करेगी। ऐसे बंदियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करेगी तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेगी।
संस्था के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि धन के अभाव में किसी की स्वतंत्रता पर बंदिश नहीं लगने दूंगा। शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान विगत कई वर्षों से ऐसी बंदियों का आर्थिक दण्ड जमा करवाकर उनको रिहा करवा चुकी है। उसी क्रम में इस वर्ष भी एक और प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान इंद्रेश सिंह, शिवम सिंह, अनूप सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।