हरदोई।सवायजपुर तहसील क्षेत्र में गम्भीरी नदी में दो वर्ष पूर्व आयी बाढ़ से दयालपुर व नाऊपुरवा के बीच पुलिया टूट जाने से बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।क्षेत्र के आर एन इंटर कालेज दयालपुर में पढ़ने बाले बच्चे नाव से नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे है।प्रदेश में भले ही विकास की गंगा बहाने का सरकार दावा कर रही हो लेकिन यहां बरसात के दिनों में स्कूल से महज एक से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव नाऊ पुरवा,महताब पुरवा,परचौली,महदाइन के स्कूली बच्चे हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को विवश है।जबकि इस समय बच्चो को लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करके पलिया बेडीजोर मार्ग से होकर जाने की विवशता है।इसलिए अधिक दूरी की बजह से स्कूली बच्चे नाव के सहारे नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं।जबकि बीते वर्ष प्रशसनिक अधिकारियों ने शिकायतो के बाद पहुंचकर जल्द पुलिया निर्मित कराए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया था।लेकिन इस अहम समस्या से आज तक नौनिहालों को निजात नही मिल सकी।