Graminsaharalive

Top News

शिक्षक संकुल बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई

शिक्षक संकुल बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई

रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता

हरदोई। माधौगंज की न्याय पंचायत सदरपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा0 वि0लालपुर में आयोजित हुई । बैठक का शुभारंभ नोडल शिक्षक संकुल नीरज कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से की। 

नोडल शिक्षक संकुल द्वारा सभी शिक्षकों के साथ अकादमी रणनीति 2023-24 एवं उजाला, मोटिवेशनल वीडियो तथा क्विज पर चर्चा की गई । बैठक में मौजूद सभी शिक्षको को निपुण भारत मिशन पर विशेष बातचीत व प्रत्येक विद्यालय के निपुण बच्चों के नाम पर समीक्षा व दिसंबर 2023 तक न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों को निपुण बनाना, कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर पर समीक्षा, कक्षा 1 से 3 आधारशिला संदर्शिका के अनुरूप शिक्षण, कक्षा 4 व 5 में बेसिक एवं एडवांस स्तर में बच्चों को बांटकर शिक्षण,शारदा व समर्थ एप पर बच्चों की उपस्थिति, निपुण एप से बच्चों का आकलन व फीडिंग, निपुण बच्चों के नाम सूचना पट्ट पर दर्शाना, गणित किट का प्रयोग,दीक्षा एप का प्रयोग,टाइम आफ मोशन का प्रयोग, जर्जर भवन व इंडिया हैंडमार्क पम्प के पास सबरसेबिल के तार की वायरिंग,डी बी टी पर छात्र वेरिफिकेशन,यू डायस में प्रोफाइल,टीचर व स्टूडेंट्स डाटा पूर्ण करना, विकसित भारत संकल्प यात्रा पर चर्चा,समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय को माह दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु निपुण  फाउन्डेशनल टूल किट यू ट्यूब के माध्यम से साझा की जा रही है। शिक्षक संकुल अनूप दीक्षित,शिक्षक संकुल मधुबाला सिंह, शिक्षक संकुल यशपाल सिंह , सुरेश कुमार व प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!