हरदोई में शाहाबाद के भाजपा नेता राजेंद्र मिश्रा ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता राजेंद्र मिश्रा 63 साल के हैं और उनकी पत्नी की उम्र 60 वर्ष है।
राजेंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी आई है दिवाली सुनो जी घरवाली तेरे कंगने ने दिल धड़काया है लगे सजन मेरा आज पगलाया है फिल्मी गाने की धुन पर रील्स बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राजेंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी जमकर डांस करते हुए झूम रहे हैं।बुजुर्ग भाजपा नेता का डांस देखकर लोग हैरत में हैं,नेता जी भले ही साठ की उम्र पार कर चुके हों लेकिन उनके अंदर डांस का हुनर ऐसा है कि आज भी डांस में वो युवाओं को मात दे सकते हैं।बुजुर्ग भाजपा नेता और उनकी पत्नी का बेहतरीन डांस सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।