Graminsaharalive

Top News

शाहाबाद पुलिस का नया कारनामा, वादी द्वारा चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने के बाद, पुलिस ने गुडवर्क दिखाकर फर्जी में पीठ थपथपाई, अब हो रही फजीहत

शाहाबाद पुलिस का नया कारनामा, वादी द्वारा चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने के बाद, पुलिस ने गुडवर्क दिखाकर फर्जी में पीठ थपथपाई, अब हो रही फजीहत

हरदोई की शाहाबाद पुलिस एक खुलासा करके खुद की पीठ थपथपाने का काम कर रही थी, लेकिन पुलिस का ये कारनामा खुद उसके लिए मुसीबत बन गया, वादी द्वारा पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने गुडवर्क के तहत पुलिस की सक्रियता दर्शाई थी, लेकिन एफआईआर सामने आने के बाद अब पुलिस की फजीहत हो रही है। शाहबाद पुलिस ने बिना दौड़े भागे बैठे-बैठे चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना का अनावरण कर गुड वर्क दिखा दिया। जबकि चोरों को खुद वादी ने पकड़ा था और तहरीर में भी यही दर्ज है। पुलिस के इस गुवर्क की खूब चर्चा हो रही है।

बता दें कि  29 नवम्बर को पंकज गुप्ता पुत्र जसवन्त गुप्ता निवासी कैलाश पुरी जंगबहादुरगंज लखीमपुर-खीरी ने थाना शाहाबाद में चोरी की घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 595/23अन्तर्गत धारा 457/380 आईपीसी विरुद्ध महेंद्र राठौर व रिजवान पर दर्ज किया।अपने प्रार्थना पत्र में मुकदमा वादी पंकज गुप्ता ने बताया कि वह अपनी बहन के घर 28नबम्वर को शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए मोहल्ला शम्भाबाजार शाहाबाद आया हुआ था। दिनांक 29नवम्बर को वह और बहन के सभी परिवारजन बाजार में चले गये। बाजार से वह व उसका बहनोई पहले घर पहुंचे तो देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि दो लोग घर से निकलकर गए हैं, उनमें से एक व्यक्ति बैग टांगे था। इसके बाद वो लोग चोरों की तलाश में निकले तो घोडादाना चक्की के पास चोर सामान का बंटवारा करते मिले। उसने चोरों को पकड़ लिया। चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद कर  सरदार गंज चौकी के सिपाही पिंटू व श्याम सुंदर को सौंप दिया व थाने मे एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें बरामदगी का हवाला दर्ज कराया। इधर 30 नबम्वर को हरदोई पुलिस ने उक्त चोरी की घटना का अनावरण होना बताया गया। जिसमें पुलिस ने बताया कि उक्त घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में पुलिस ने चोरी की घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर चेकिंग शुरू की जिसमें घोड़ादाना चक्की के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे उन्होंने अपना नाम महेंद्र राठौर व रिजवान बताया। पुलिस ने बताया कि उक्त सामान की बरामदगी चोरों के घर से हुई है। जबकि एफआईआर में वादी ने पहले ही चोरी गये सामान की स्वयं बरामदगी बतायी है, जिसका उल्लेख एफआईआर मे पहले से दर्ज है। ऐसे में चोरी का अनावरण पर सवालिया निशान उठ रहे है। एफआईआर व पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट एक दूसरे के विरोधाभासी साबित हो रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!