हरदोई की शाहबाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गश्त के दौरान एक चोर को मुठभेड़ में दबोच लिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
शाहाबाद कोतवाल राजदेव मिश्रा शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे शहर में अगस्त कर रहे थे।इसी बीच मिलन ढाबा के पास एक संधिग्ग व्यक्ति दिखाई दिया। जिससे पुलिस पूछताछ करने के लिए उसे पकड़ने की कोशिश की।इस पर चोर ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर की गई। जिससे पुलिस की ओर से चलाई गई गोली चोर के एक पैर में लग गई कर वहीं पर गिर गया। पुलिस उसे पकड़कर स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां पर हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कालेज भेना।पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया चोर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा निवासी कमरुल है।जो चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था। इससे पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस मामले की जानकारी पाकर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी भी मेडिकल कालेज पहुंचे।