रिपोर्ट: कमलेश कुमार
हरदोई की मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को सीएचसी मल्लावां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते चले कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में गुरुवार को दोपहर 1 बजे गिरिजा शंकर के घर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गईं। आग लगने पर भाई प्रवीण (18)और ताई उम्मा (45)उसे बचाने दौड़ी तो आग की लपटो में वह बुरी तरह से जल गईं। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े और दरवाजा तोड़कर अनमोल को बाहर निकाला। तीन घायलों को आनन -फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां चिकत्सक जीतेन्द्र सिंह प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। अनमोल और उम्मा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि आग से पिपरमेंट का तेल लगभग 150 लीटर, सरसों व घरेलू सामग्री भी जलकर राख हो गई है।आग से लगभग लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।इधर घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा व कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने जांच पड़ताल की है।