हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से चार वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया गांव का ही उसकी ही बिरादरी का युवक चार वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। शादी के लिए कहने पर अब शादी से मुकर रहा है।विपक्षी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।