Graminsaharalive

Top News

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर निकली पदयात्रा, संविधान के मौलिक अधिकारों के बाबत किया जागरूक

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर निकली पदयात्रा, संविधान के मौलिक अधिकारों के बाबत किया जागरूक

कछौना(हरदोई): रविवार को बहुजन अधिकार मोर्चा के माध्यम से शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सरोज कुमार गौतम के नेतृव में बहुजन जोड़ो पथ यात्रा का पहला चरण शुरू किया। विधानसभा बालामऊ के कछौना से जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए और संविधान के मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

यात्रा पतसेनी अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर तारा मार्किट के सामने अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद हथौड़ा रोड होते हुए बुद्ध बिहार(कुकुही) में यात्रा का समापन किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा पूरे 3 महीने की रहेगी और जनपद के 19 ब्लॉक में कराई जाएगी जिससे लोगों को संवैधानिक अधिकार की जानकारी हो सके और 2026 तक जनपद में 100 निःशुल्क पाठशाला खोलने की बात कही।

इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष आकाश आज़ाद, ज़िलाअध्यक्ष वरुण कुमार गौतम, जिला प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, विधानसभा अध्यक्ष बालामऊ शिवशंकर गौतम, संडीला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सांडी अध्यक्ष लवकुश कुमार, प्रदेश महासचिव विनय गौतम, ज़िला महासचिव पिंटू गौतम आदि प्रदेश कमेटी, ज़िला कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

error: Content is protected !!