शाहाबाद हरदोई। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शर्मा में विगत कई वर्षों से रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा होता चला आ रहा है इस वर्ष भी दिनांक 24 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को रावण के पुतले को दहन किया गया जिसमें ग्रामीण व क्षेत्रवासी हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे आपको यह भी बता दे रामलीला में जो भी पात्र अभिनय कलाकारों का रोल अदा करते हैं वह सब ग्रामीण है बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ रामलीला का मंचन करते हैं अंतिम समय में प्रभु श्री राम लक्ष्मण विभीषण हनुमान और सुग्रीव के साथ लंका नरेश दशानन रावण के साथ विशाल युद्ध किया रावण मायावी था जब रावण को परास्त नहीं कर पा रहे थे तो भक्त विभीषण ने प्रभु श्री राम को बताया रावण के नाभि में अमृत है फिर प्रभु राम के तरकश से तीर निकालकर रावण का वध किया इस मौके पर रामलीला कमेटी के कलाकार जगपाल सिंह आदित्य सिंह बलराम दीक्षित उपेंद्र सिंह अमित सिंह कौशलेंद्र कथा व्यास पंडित अवनीश अग्निहोत्री नन्हकू छोटे दुकानदार सत्यपाल सिंह डॉक्टर कल्लू वैभव सिंह सुशील सिंह सिंह रामेश्वर कश्यप आदि कलाकार साथी मौजूद रहे