हरदोई।शराब पीकर सरकारी प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का यह मामला हरदोई जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का है। जहां डीएलएड के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।
बुधवार 4 बजे छात्र-छात्राओं की जैसे ही छुट्टी हुई कि प्रशिक्षण संस्थान के अंदर दो मनचले शराब पीकर घुस गए और उन्होंने सरेआम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी यही। शोहदे छात्राओं के फोटो भी अपने मोबाइल फोन से खींचने लगे। इस दौरान छात्राओं ने मौजूदा स्टाफ से शिकायत की जिसके बाद स्टाफ और छात्रों ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान एक शोहदा मौका पाकर भाग निकला जबकि दूसरे को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि दो युवक जिला प्रशिक्षण संस्थान में शराब पीकर छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे और उनकी फोटो ले रहे थे,एक युवक को पकड़ा गया है,इसमें दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।