हरदोई में अब शराब पीकर वाहन चलाना वाहन स्वामियों को महंगा पड़ेगा। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में यातायात पुलिस अब तक यातायात नियमों को तक पर रखने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। यातायात प्रभारी निरीक्षक लगातार यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा बिना अपने रूट के चल रहे ए-रिक्शाओं को सीज किया था जबकि शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों पर भी यातायात पुलिस ने कार्यवाही की थी। यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही थी लेकिन उसके बाद भी यातायात पुलिस की जागरूकता अभियान का असर लोगों में नहीं दिख रहा था जिसको लेकर अब यातायात पुलिस कार्यवाही का मन बना चुकी है। यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा से लेकर चौपाइयां वाहनों तक की जांच की जा रही है और मानकों के साथ छेड़छाड़ करने वाले वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाया जा रहाँ है।
बिना हेलमेट व तीन सवारी पर भी हुआ जुर्माना
शहर में गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में शहर के अलग-अलग चौराहों पर वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने अपना निर्धारित मार्ग से हटकर दूसरे मार्ग पर चल रहे 23 ई- रिक्शा को सीज करने की कार्यवाही की है। ई- रिक्शाओं से बढ़ रहे हादसे और जाम के चलते यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शाओं के रूट को निर्धारित किया गया था लेकिन यह ई-रिक्शा अपने रूट पर नहीं चल रहे थे जिसको लेकर अब कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद कुमार यादव ने शराब पीकर वाहन चला रहे नौ वाहन स्वामियों पर भारी जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की जाती रही है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार शाम होते ही शराब पीकर वाहन चलाने लग जाते हैं जिससे आए दिन जनपद में हादसे से हो रहे हैं।इसके साथ ही शहर के प्रमुख सिनेमा चौराहा,जिन्दपीर चौराहा, नुमाइश चौराहा, लखनऊ चुंगी पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर 145 वाहनो के चालान किए गए। प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने, बिना अभिलेखों के वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्यवाही की गई है।प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा। ई रिक्शा के रूट निर्धारित हैं यदि कोई ई-रिक्शा बिना रूट निर्धारण के संचालित होता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।