मां कात्यायनी शक्तिपीठ में एसपी ने की पूजा अर्चना
हरदोई के शाहाबाद में पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी रविवार की शाम दिलेरगंज स्थित मां कात्यायनी शक्तिपीठ पहुंचे। यहां पर उन्होंने ऋण मुक्तेश्वर महाराज के दरबार में मत्था टेका और रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय के साथ मां कात्यायनी शक्तिपीठ पहुंचे। शक्तिपीठ पर पहुंचकर उन्होंने पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि महाराज से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूंछी तत्पश्चात उन्होंने ऋण मुक्तेश्वर महाराज का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि महाराज से तकरीबन आधा घंटे गुफ्तगू की। पुलिस अधीक्षक ने पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि से शाहबाद पुलिस पर कृपा बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जन जागरण सेवा न्यास के राष्ट्रीय सचिव राजीव नयन दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा मौजूद रहे।